Boeing बनाएगा अमेरिकी वायुसेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट; चीन को करारा जवाब देने के लिए ट्रंप की योजना
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 06:15 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने दुनिया में अमेरिकी वायु सेना का वर्चस्व बनाए रखने के लिए बोइंग कंपनी को छठी पीढ़ी के एफ-47 लड़ाकू विमान विकसित करने करने का 20 अरब डॉलर का ठेका दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में इसकी घोषणा की। इस अवसर पर रक्षा मंत्री पेट हेगसेथ भी उनके बगल में खड़े थे।
एफ 47 को वायु सैन्य कला के क्षेत्र में अमेरिकी वर्चस्व बनाए रखने के लिए, अगली पीढ़ी के उसके कार्यक्रमों का हिस्सा बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि एफ-47 में रडार से बचने की अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी लगी होगी और यह वर्तमान वैश्विक मानकों से कहीं ऊंचे मनकों वाला लड़ाकू विमान होगा।
ट्रंप ने कहा कि एफ-47 अब तक विनिर्मित विमानों में 'सबसे उन्नत, सबसे सक्षम, सबसे घातक विमान होगा।' उन्होंने बताया कि इस विमान का एक नमूना पिछले 05 वर्ष से गोपनीय तरीके से परीक्षण के तौर पर उड़ाया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,' हमें भरोसा है कि यह अपनी क्षमता में किसी अन्य देश की क्षमता पर बहुत भारी तरीके से हावी है।'
रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा,'वायुसेना क्षेत्र में हमारी अगली पीढ़ी का वर्चस्व हमारे मित्रों और शत्रुओं दोनों के लिए यह स्पष्ट संदेश है कि हम कहीं हटने वाले नहीं हैं।' माना जा रहा है कि अमेरिका एफ- 22 की जगह एफ-47 विमानों को वायु सेवा में शामिल करेगा। यह भी माना जा रहा है कि ये नए विमान हवाई आक्रमण और रक्षा की प्रौद्योगिकी में बड़ी प्रगति प्रस्तुत करने वाले हैं।