737 मैक्स जेट्स का अलर्ट सेंसर ही खराब, बोइंग ने अब लिया निर्णायक फैसला

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 10:07 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने सबसे महत्वपूर्ण विमान बोइंग 737 मैक्स 7 के दो बड़े हादसों के बाद बोइंग खामियों को दूर करने का फैसला किया है ल्किन इसके लिए तीन साल इंतजार करना होगा। कंपनी ने बताया कि दो प्रमुख सांसदों द्वारा शुक्रवार को कंपनी की समय सारिणी का खुलासा करने के बाद 2020 में कॉकपिट चेतावनी लाइट को ठीक करने की योजना बनाई है।

PunjabKesari

दरअसल, ओरेगन के सांसद पीटर डेफाजियो और वाशिंगटन के सांसद रिक लार्सन ने बोइंग और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से पूछा था कि सुरक्षा एजेंसी और एयरलाइंस को यह बताने में एक साल से ज्यादा का समय क्यों लगा कि मैक्स जेट्स का अलर्ट सेंसर काम नहीं करता। दरअसल विमान में एओए अलर्ट नामक एक सेंसर होता है, जो सामने से आ रही हवाओं के कारण विमान की नाक ऊपर या नीचे होने के बारे में पायलट को जानकारी देता है।

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में अक्तूबर में लायन एयर की उड़ान और मार्च में इथियोपिया एयरलाइंस की उड़ान के दौरान विमान के सेंसर में खराबी आ गई थी, जिससे दोनों ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हादसे में कुल 346 लोगों की मौत हो गई थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News