गुआना हवाईअड्डे पर बोइंग जेट दुर्घटनाग्रस्त, 126 यात्री थे सवार

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 11:37 AM (IST)

लॉसएंजलिसः गुआना की राजधानी जॉर्जटाउन में शुक्रवार को हवाईअड्डे पर  लैंडिग दौरान एक बोइंग जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 6 यात्री घायल हो गए।विमान में कुल 126 यात्री सवार थे।
PunjabKesari
परिवहन मंत्री डेविड पेटरसन ने बताया कि टोरंटो जाने वाले ‘फ्लाई जमैका एयरलाइंस’ के विमान की ‘हाइड्रोलिक प्रणाली’ में उड़ान भरने के तुरंत बाद ही समस्या का पता चला, जिसके बाद विमान हवाईअड्डे पर वापस लौटा आया।लेकिन हवाईपट्टी पर उतरते समय विमान फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पैटरसन ने हवाईअड्डे पर संवाददाता सम्मेलन में  बताया बोइंग 757-200 में 82 कैनेडियन सहित 118 यात्री व चालक दल के 8 सदस्य विमान में सवार थे।
PunjabKesari
देर रात 2बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद ही ‘हाइड्रोलिक प्रणाली’ में समस्या का पता चला। गुआना की पुलिस और सैनिक जांचकर्ताओं के लिए दुर्घटनास्थल की घेरेबंदी कर अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड को सतर्क कर दिया गया है।

PunjabKesari

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News