यूनान में समोस तट के समीप समुद्र में डूबी नौका, 6 बच्चों समेत 8 प्रवासियों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 05:17 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क. यूनान के समोस द्वीप के पास समुद्र में एक नौका के डूबने से छह बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा एक प्रवासियों से भरी नाव के डूबने से हुआ, जो यूरोप में प्रवेश के लिए यात्रा कर रहे थे। तटरक्षक बल ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।
पहली दुर्घटना में कुल 36 लोग बाल-बाल बच गए, जिन्हें समोस के एक तट पर सुरक्षित निकाला गया। तीन अन्य लोग पहले ही बचा लिए गए थे। हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि क्या कोई और अब भी लापता है। हादसे के बाद बच गए लोग यह नहीं बता पा रहे थे कि नाव में कुल कितने लोग सवार थे। तटरक्षक बल ने कहा कि बचाव कार्य के लिए गश्ती जहाज, जीवनरक्षक नौका, नौसेना जहाज और एक हेलीकॉप्टर भेजा गया है।
इस हादसे में छह बच्चों और दो महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में समोस के पास एक छोटे नाव में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन इस दुर्घटना में किसी के लापता होने की सूचना नहीं है।
यूनान के प्रवासन मंत्री निकोस पानागिओटोपोलोस ने इस घटना की कड़ी निंदा की और संगठित प्रवासी तस्कर समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा- समोस में हुई इस नौका दुर्घटना में छह बच्चों समेत आठ मासूम लोगों की जान गई, जिससे हम दुखी और गुस्से में हैं। मानव जीवन को खतरे में डालने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।