BLF ने 50 पाक सैनिकों को दी मौत व ISI के 9 एजेंट किए ढेर, 7 मोबाइल टावर और ट्रक-टैंकर भी उड़ाए
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 04:13 PM (IST)

International Desk: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सक्रिय विद्रोही संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ऑपरेशन BAM के सफल होने का दावा किया है। BLF के मुताबिक, यह अभियान 9 जुलाई से 11 जुलाई तक लगातार 72 घंटे चला। इस दौरान BLF के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना के 84 ठिकानों को निशाना बनाया। हमलों में IED ब्लास्ट भी शामिल थे। संगठन ने दावा किया कि इस कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कम से कम 50 जवान मारे गए और 51 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
BLF ने कहा कि इस ऑपरेशन में ISI और मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) के 9 एजेंटों को भी मार गिराया गया। विद्रोही लड़ाकों ने 7 मोबाइल टावरों को जलाने और 22 जगहों पर अस्थायी चेकपोस्ट बनाने का भी दावा किया ताकि पाकिस्तानी सेना की गतिविधियां रोकी जा सकें। BLF के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान 24 खनिज ट्रक और गैस टैंकरों को भी नष्ट कर दिया गया। साथ ही पाकिस्तान की निगरानी प्रणाली को नुकसान पहुंचाते हुए 5 से ज्यादा ड्रोन और क्वाडकॉप्टर गिराए गए। कुल 84 हमलों में से 30 से ज्यादा हमले पाकिस्तानी सेना और सीमा सुरक्षा बलों पर 2 हमले खुफिया एजेंसियों पर, 4 हमले घात लगाकर, 1 हमला कस्टम, 1 हमला कोस्ट गार्ड, 4 हमले लेवी चेकपोस्ट और 4 हमले पुलिस चौकियों पर किए गए।
BLF ने कहा कि यह ऑपरेशन बलूचिस्तान के मकरान, रेखशान, कोलवा, सरावन, झालावान, कोह-ए-सुलेमान, बेला और कच्छी इलाकों में अंजाम दिया गया। संगठन ने दावा किया कि 4 से ज्यादा स्थानों पर पाकिस्तानी सैनिकों के हथियार भी जब्त किए जिनमें ऑटोमैटिक मशीन गन शामिल थीं। BLF ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और सेना बलूचिस्तान की प्राकृतिक संपदा को लूट रही है और अब यह लूट जारी नहीं रहने दी जाएगी। संगठन ने पाकिस्तानी सेना को औपनिवेशिक शोषण की प्रतीक बताते हुए कहा कि पंजाबी सत्ता और सेना अब बलोच राष्ट्र को दबा नहीं सकती। BLF ने साफ कहा कि बलोच जनता अब झूठे लोकतंत्र, इस्लामी भाईचारे के नारों और विभाजनकारी चालों से बहकने वाली नहीं है।