रूस के आक्रामक रुख अपनाने के बीच पेरिस में वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलेंगे राष्ट्रपति बाइडन

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 03:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को पेरिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। रूस के साथ शुरू हुए युद्ध के बाद से कीव की सेना फिलहाल अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है और अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में हालात और बद्तर हो सकते हैं। यूक्रेन को युद्ध में हथियार और साजोसामान उपलब्ध कराने वालों में अमेरिका सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। वह यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्रों में रूस के तीव्र आक्रमण को भी रोकने का प्रयास कर रहा है।

रूस खारकीव और डोनेत्स्क पर हमला करने की तैयारी में है क्योंकि इन स्थानों पर जवाबी कार्रवाई करने के लिए कीव की सेना और गोला-बारूद की कमी है। कीव में हथियारों की कमी तब हुई जब अमेरिकी संसद में यूक्रेन को सैन्य सहायता देने का प्रस्ताव छह महीने तक रुका रहा, हालांकि अप्रैल में यह प्रस्ताव पास हो गया और बाइडन ने यूक्रेन को 61 अरब अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता पैकज पर हस्ताक्षर किए। रूस के हालिया हमले और यूक्रेन की सेना के कमजोर प्रतिरोध के बीच अमेरिका सहित कुछ नाटो सहयोगियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि वे यूक्रेन को रूस के अंदर सीमित हमले करने के लिए दिए गए हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देंगे।I


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News