ट्रंप 2020 के चुनाव से पहले अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या करेंगे कम : पोम्पिओ

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 10:55 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले युद्ध ग्रस्त देश अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या कम करने का आदेश दिया है। विदेश मंत्री पोम्पिओ ने इकोनॉमिक क्लब ऑफ वॉशिंगटन डीसी में एक सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह निर्देश उन्हें दिया है।
PunjabKesari
ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने और अमेरिका की सबसे लंबी लड़ाई को खत्म करने की घोषणा की थी। ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान में संबंधित पक्षों के साथ बातचीत तेज की हुई है। अफगानिस्तान संधि के लिए अमेरिका के विशेष दूत जलमी खलीलजाद तालिबान के साथ वार्ता कर रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News