अमेरिका यात्रा के दौरान ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित
punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 11:15 AM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री बरनबी जॉयस ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह अमेरिका में वाशिंगटन की यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। जॉयस का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे इसलिए उन्होंने जांच कराने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल में मौजूद शेष सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जॉयस वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित हुए हैं। अमेरिका आने से पहले वह लंदन की यात्रा पर गए थे। सोशल मीडिया को विनियमित करने के मकसद से अपनी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 10 दिवसीय यात्रा के तहत उन्होंने लंदन में शीर्ष अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी।
उन्होंने ‘एबीसी रेडियो न्यू इंग्लैंड' को बताया कि वह 10 दिन के लिए एक कमरे में बंद होने जा रहे हैं, जिससे वह काफी निराश हैं। उन्होंने रेडियो स्टेशन को बताया कि यात्रा करना और अपने समकक्षों से मिलना उनके काम का हिस्सा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

पहली बार रख रहे हैं निर्जला एकादशी का व्रत, तो एक दिन पहले खाने-पीने का रखें खास ख्याल

निर्जला एकादशी की कथा सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति, बनते है बिगड़े काम

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी