दक्षिण चीन सागर को लेकर आेबामा ने चीन को दी ‘परिणामों का सामना करने की’ चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2016 - 03:41 PM (IST)

वॉशिंगटन: चीन के आक्रामक आचरण के लिए उसे ‘परिणामों का सामना करने की’ चेतावनी देते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने चीन से कहा है कि वह विवादित दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में अपने पड़ोसियों को चिंतित करने से बचे । आेबामा ने कहा ‘‘राष्ट्रपति शी चिनफिंग को संदेश देने के लिए मैंने जो कहा वह यह है कि अमरीका संयंम बरत कर यहां तक पहुंचा है ।’’

अमरीकी राष्ट्रपति ने जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन जाने से पहले सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा ‘‘हम अंतर्राष्‍ट्रीय मानकों और नियमों का पालन इसलिए नहीं करते क्योंकि एेसा करना जरूरी है बल्कि इसलिए करते हैं क्योंकि हम इन्हें मानते हैं, दीर्घकाल में एक मजबूत अंतर्राष्‍ट्रीय व्यवस्था बनाना हमारे हित में है । और मेरा मानना है कि दीर्घ काल में यह चीन के हित में भी होगा ।’’

आेबामा ने कहा ‘‘इसलिए जहां भी हमने उन्हें अंतर्राष्‍ट्रीय नियमों और मानकों का उल्लंघन करते देखा, जैसा कि हमने दक्षिण चीन सागर में कुछ मामलों में देखा या आर्थिक नीति के संबंध में उनका जो आचरण रहा तो हम बहुत दृढ़ रहे हैं । और हमने उन्हें संकेत दिया है कि इसके परिणाम सामने आएंगे ।’’ उन्होंने कहा ‘‘अमरीका ने चीन को जिन बातों पर जोर देने की कोशिश की है, वह यह कि अगर वह अंतर्राष्‍ट्रीय नियमों और मानकों के मुताबिक काम कर रहा है तो उन्हें भागीदार होना चाहिए।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News