अर्जेंटीना में जासूसी के आरोप में 22 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 02:09 PM (IST)

ब्यूनस ऑयर्स: अर्जेंटीना की पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री के कार्यकाल के दौरान राजनेताओं और पत्रकारों की गैर-कानूनी रूप से जासूसी करने के मामले में 22 लोगों को हिरासत में लिया है।स्थानीय समाचार पत्र ला नासियोन ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

 

इससे पहले मई में अर्जेंटीना के अभियोजक कार्यालय ने श्री मैक्री के कार्यकाल के दौरान सैकड़ों राजनेताओं, पत्रकारों, व्यापारियों और सांस्कृतिक हस्तियों की जासूसी कराने के मामले में उनकी भूमिका की जांच शुरू कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में अर्जेंटीना की संघीय जांच एजेंसी (एएफआई) के पूर्व कर्मचारियों के अलावा राष्ट्रपति की पूर्व अधिकारी सुजाना मार्टिनेंगो भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News