ऑस्ट्रेलिया में सदी के सबसे बड़े सूखे का प्रकोप, लोग पलायन को मजबूर

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 12:42 PM (IST)

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया में लोग सदी के सबसे भीषण सूखे का प्रकोप झेल रहे हैं। न्यू साउथ वेल्स में सूखे  कारण जमीन में नमी तक नहीं है। घास तक नहीं बची है। पशु भूख और पानी से मर रहे हैं। लोग शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। यहां के 57 फीसदी हिस्से को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक यह लगातार 7वां साल है जब यहां सामान्य से कम बारिश हो रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सूखे की वजह अल नीनो और ग्लोबल वॉर्मिंग है। बताया जा रहा है कि यह 100 साल का सबसे भीषण सूखा है। यहां इससे पहले 2002-03 के बीच सूखा देखा गया था। इससे पहले 1919-20 और 1901-1902 में सूखा पड़ा था। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में बारिश के आंकड़े मापने के लिए 7 हजार केंद्र हैं। कोबार में इस सीजन औसतन 93.5 मिमी बारिश की तुलना में महज 5.6 मिमी बारिश हुई। ऑस्ट्रेलिया में 2017-18 में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 1961-90 की तुलना में तापमान 1.46 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News