आस्ट्रेलियाई नागरिक को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर हिरासत में लिया गया है: चीन

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 12:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीनी मूल के आस्ट्रेलियाई लेखक एवं लोकतंत्र समर्थक यांग हेंगजुन को राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते हिरासत में लिया गया है। हेंगजुन पश्चिम के ऐसे नवीनतम नागरिक हैं जो चीन की ओर से ऐसे आरोपों का सामना कर रहे हैं। यांग को ऐसे समय हिरासत में लिया गया है जब पश्चिमी देशों और चीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।

उपन्यासकार, लोकतंत्र समर्थक और पूर्व चीनी राजनयिक यांग को गत सप्ताह अमेरिका से चीन लौटने पर हिरासत में ले लिया गया था। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनङ्क्षयग ने कहा, ‘‘बीजिंग स्टेट सुरक्षा ने यांग हेंगजुन के खिलाफ अनिवार्य कदम उठाया और जांच की जा रही है क्योंकि संदेह है कि वह ऐसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल है जिससे चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री एम पेन ने पहले कहा था कि राजनयिकों ने मामले में चर्चा के लिए बीजिंग में चीन के अधिकारियों से मुलाकात की है और वे ‘‘और स्पष्टीकरण’’ मांग रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News