अमरीका के 16 राज्यो के अटार्नी जनरल भी ट्रंप नीति के विरोधी

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2017 - 03:22 PM (IST)

कैलिफोर्नियाःअमरीका में कैलिफोर्निया, न्यूयार्क समेत 16 राज्यों के अटार्नी जनरल ने आज एक संयुक्त बयान जारी कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम बहुल 7 बड़े देशों के विरुद्ध अप्रवासी नीति से संबंद्धित कार्यकारी आदेश की आलोचना की।  संयुक्त बयान के अनुसार,Þउनके इस फैसले से जो भी प्रभावित हुये हैं हम उनके के लिये काम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री ट्रंप ने कुछ मुस्लिम बहुल वाले देशों से अमरीका में आने वाले शरणार्थियों और अप्रवासियों की संया सीमित करने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश के तहत आतंकवादी हमलों से बचने का हवाला देते हुए सीरिया और 6 अन्य मुस्लिम बहुल देशों से आ रहे शरणार्थियों को देश में प्रवेश करने पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News