सूडान में सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग, प्रदर्शन दौरान 7 की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 09:48 AM (IST)

खारतूमः सुडान में सेना के खिलाफ प्रदर्शन दौरान 7 लोगों की मौत हो गई।  लोकतंत्र की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के शिविरों पर सैन्य शासकों के जानलेवा हमलों के बाद रविवार को हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। हालांकि इस दौरान विभिन्न कारणों से सात प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई।
PunjabKesari
सरकारी समाचार एजेंसी ‘SUNA' ने स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हालांकि लोगों की पहचान या फिर उनके मारे जाने की वजह नहीं बताई गई है। उसके अनुसार, 181 अन्य घायल भी हुए हैं जिनमें 27 लोगों को गोलियां लगी हैं।

PunjabKesari

खबर के अनुसार, इनके अलावा सेना के 10 जवान भी घायल हुए हैं जिनमें से तीन अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के हैं। इन्हें गोलियां लगी हैं। इससे पहले प्रदर्शनकारियों से जुड़े डॉक्टरों की समिति ने बताया कि दिन में पांच प्रदर्शनकारी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि सैन्य परिषद की मिलिशिया द्वारा चलायी गई गोलियों से कई लोग घायल हुए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News