फिलीपींस में आधी रात आए भूकंप ने मचाई तबाही, 60 लोगों की मौत, 6.9 तीव्रता के झटकों से कांपी धरती

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 09:40 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फिलीपींस में मंगलवार-बुधवार की रात आए 6.9 तीव्रता शक्तिशाली भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। इस भूकंप में कम से कम 60 लोगों की मौत हुई है और 100 घायल हुए हैं। और कईयोंं के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

PunjabKesari
भूकंप के झटकों से दहशत

भूकंप के जबरदस्त झटकों से राजधानी मनीला से लेकर मध्य फिलीपींस के कई हिस्सों में इमारतें हिलने लगीं। लोग अपने घरों, दफ्तरों से भागकर सड़कों पर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झटके इतने तेज थे कि जमीन से जोरदार आवाजें सुनाई दीं और कई पुरानी इमारतें पलभर में ध्वस्त हो गईं।

PunjabKesari
इमारतें जमींदोज, लोग दबे मलबे में

आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई इलाकों में इमारतें पूरी तरह जमींदोज हो गईं। इनमें से अधिकतर पुराने ढांचे थे, जिनकी स्थिति पहले से कमजोर थी। राहतकर्मियों ने बताया कि कई लोग अब भी मलबे में दबे हैं और उन्हें निकालने का प्रयास जारी है।

PunjabKesari
बढ़ सकती है मौतों की संख्या

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सा टीमें आपात स्थिति में काम कर रही हैं। कई अस्पतालों में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि अतिरिक्त बेड लगाए जा रहे हैं।

PunjabKesari
राहत और बचाव अभियान 

सरकार ने तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सेना और पुलिस की टीमों के साथ-साथ स्वयंसेवक भी प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद कर रहे हैं। भूकंप के चलते कई इलाकों में बिजली और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया है, जिससे राहत कार्यों में कठिनाई हो रही है।

फिलीपींस प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है, जो दुनिया का सबसे ज्यादा भूकंप-प्रवण क्षेत्र है। यहां टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल के कारण अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं। साल 2013 में बोहोल प्रांत में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और हजारों इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News