कैमरून में भीषण सड़क हादसा, बस के ट्रक से टकराने से कम से कम 19 यात्रियों की मौत
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 06:53 AM (IST)

याओंडेः कैमरून में एक बस के ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार कम से कम 19 यात्रियों की मौत हो गई। सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
परिवहन मंत्री जीन अर्नेस्ट मासेना नगाले बिबेहे ने बताया कि एसेका शहर जा रही इस बस का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक से जा टकराई। बिबेहे ने कहा कि इस हादसे में बस में सवार ज्यादातर लोगों की जान चली गई।
उन्होंने बताया कि यह हादसा दाउला-एडिया मार्ग पर एक पुलिस चौकी के पास हुआ और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बस चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।