PICS: ...जब टॉयलेट में से निकला विशालकाय अजगर

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2015 - 01:53 PM (IST)

लंदन: जब ही आप बाथरूम में दाखिल हों और टॉयलेट सीट पर आपको अजगर देखने को मिले तो आप क्या करेंगे। आप सोचेंगे ये कैसा सवाल है लेकिन ये सच और ऐसा ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में घटित हो चुका है, जब एक टॉयलेट सीट के अंदर एक विशालकाल अजगर बैठा देखा तो सभी के रंग उड़ गए। अजगर की लंबाई करीब तीन मीटर थी और यह फ्लश के अंदर बैठा हुआ था। हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है जब टॉयलेट में अजगर पाया गया हो।

आपको बता दें कि इससे पहले केल्सो में भी एक टॉयलेट में इतना लंबा अजगर पाया गया था। इस अजगर को निकालने में काफी मशक्कत भी करना पड़ा था। मेलबर्न में भी कुछ ऐसा ही अजगर एक घर के टॉयलेट में कंबोड की सीट के अंदर बैठा पाया गया था। गौरतलब है कि कार्पेट पाइथन नाम के ये अजगर ऑस्ट्रेलिया में बहुत आम माने जाते हैं और अक्सर लोगों के घरों में निकलत रहते हैं, कई बार तो समय रहते लोग इन्हें देख लेते है तो कई बार लोग इनके शिकार हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News