Shocking: ये बच्चे हो चुके है सिगरेट की लत के शिकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2015 - 04:04 PM (IST)

जकार्ता: इस देश में 5 साल से ही बच्चे सिगरेट का सेवन करना शुरू कर देते है। हाल ही में कनाडा की फोटोग्राफर मिशेली सियु ने ऐसे ही कुछ बच्चों की फोटोज क्लिक किए हैं, जो बेहद कम उम्र में सिगरेट की लत के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया में काफी बच्चों को सिगरेट पीने की लत बहुत कम उम्र में ही पड़ जाती है। ये घर में मां-बाप के सामने ही नशा करने लगते हैं। बच्चों की बुरी लत पर परिवार के लोग भी लगाम नहीं लगा पाते हैं।

दरअसल, इस सबके पीछे इंडोनेशिया में तंम्बाकू और सिगरेट-बीड़ी के नशे का महौल है। यह देश तंबाकू उत्पाद के मामले में विश्व में पांचवां स्थान रखता है। यहां तंबाकू उत्पाद के विज्ञापन बड़ी संख्या में होते हैं। यहां की तंबाकू इंडस्ट्री भी देश की इकोनॉमी में बड़ा हिस्सा रखती है।

हाल की एक स्टडी में सामने आया है कि पिछले 20 सालों में इंडोनेशिया में 10 से 14 साल की उम्र में सिगरेट पीने वाले बच्चों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है और पांच से नौ साल की उम्र के बच्चों की संख्या तिगुनी हो गई है। इंडोनेशिया में 60 फीसदी लोग स्मोकिंग करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News