गुस्से में गोरिल्ला, फोटोग्राफर को दिखाई ‘मिडल फिंगर’
punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2015 - 05:34 PM (IST)

नई दिल्ली: बॉब पिचफोरड नाम का 67 साल का एक फोटोग्राफर अक्सर ब्रिस्टल चिडिय़ाघर में जानवरों की तस्वीरें खींचने जाता था, लेकिन इस बार तस्वीर खींचने के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने उसे हैरान करके रख दिया। बॉब ने बताया कि चिडिय़ाघर में हमेशा कि तरह जानवरों की अलग-अलग तस्वीरें खींच रहा था कि तभी उसकी नजर गोरिल्ला पर पड़ी, जोकि बड़े मजे से घास खा रहा था।
उसने उसकी तस्वीर लेने की सोची। बॉब ने जैसे ही कैमरे से फोटो क्लिक की, शायद गोरिल्ला को पता चल गया कि उसकी तस्वीर ली जा रही है। उसने गुस्से में अपने ‘मिडल फिंगर’ दिखा दी। बॉब को उस समय तो इस बात का अहसास नहीं हुआ, लेकिन जब उसने घर आकर ये तस्वीरें देखी। उसकी हैरानी की सीमा न थी कि कैसे गोरिल्ला उसे इस तरह ‘मिडल फिंगर’ दिखाकर अपना गुस्सा निकाल सकता है।
बॉब को खुशी थी कि उसने इस तरह की तस्वीर ली, जिसमें गोरिल्ला की ये हरकत कैद हो गई। इन तस्वीरों को देखकर बॉब का कहना था कि यह एक शैतान गोरिल्ला था। क्योंकि उसने पहले कभी भी किसी जानवर की इस तरह की तस्वीर अपने कैमरे में कैद नहीं की थी। उनका मानना है कि गोरिल्ला अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में वास्तव में काफी अच्छे है।