200 किलो के वजन वाले शख्स को आया Heart Attack, तो छूटे लोगों के पसीने!

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2015 - 05:28 PM (IST)

बीजिंग: चीन में बीते दिनों एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक शख्स को दिल का दौरा पडऩे के कारण दर्जनों लोगों को उकी मदद के लिए आना पड़ा। हालांकि, उसके बाद जो कुछ हुआ, उसकी शायद उन्होंने भी कल्पना नहीं की होगी। 

जानकारी के मुताबिक, हेयांग द्वीप में 200 किलो वजन वाले जिस व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा था। मेडिकल इमरजेंसी की सूचना पर फौरन हेलिकॉप्टर भी बुलाया, ताकि पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया जा सके। लेकिन इस व्यक्ति का वजन इतना ज्यादा था कि हेलिकॉप्टर तक भी उसे उठाकर ले जाने में लोगों के पसीने छूट गए। उसे उठाना तो दूर, लोग उसे खिसकाने में ही जूझते नजर आए। 

हालांकि, लोगों ने मछली पकडऩे वाले मजबूत जाल का सहारा लेकर आखिरकार पीड़ित को हेलिकॉप्टर तक पहुंचाकर ही दम लिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सही समय पर ट्रीटमेंट मिलने के कारण यह शख्स अब स्वस्थ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News