डॉग मीट फेस्टिवल में दो दिन में काटे 10 हजार कुत्ते, देखें हैरान करती तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2015 - 03:55 PM (IST)

बीजिंग: पूरी दुनिया में जहां योग डे और च्फादर्स डेज् मनाया गया, वहीं दूसरी ओर चीन में ये दिन च्डॉग मीट फेस्टज् के तौर पर मनाया जा रहा था। यहां मीट के लिए दो दिन में 10,000 कुत्तों को काट दिया गया है। दरअसल, चीन में इसी दिन डॉग मीट फेस्ट मनाया जाता है और कुत्ते और बिल्लियों को मारकर खाया जाता है। साल 1990 से शुरू हुए इस डॉग मीट फेस्टिवल में हर साल 10 हजार कुत्ते और 4 हजार बिल्लियों के अलावा कई दूसरे जानवरों को भी मार दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक, यह त्यौहार चीन के ग्वांग्सी प्रांत के यूलिन शहर में आयोजित किया जाता है। डॉग मीट फेस्टिवल से पहले कुत्ते और बिल्लियों को पिंजरे में कैद किया जाता है और फिर त्यौहार के दिन इन्हें मौत के घाट उतारा जाता है। 
 
दो दिन में 10,000 कुत्तों को काट कर खा जाने की खबर ने एनिमल राइट एक्टिविस्ट्स के बीच खलबली मचा दी है। एक्टिविस्ट्स ने कहा कि इनकी हत्या बेहद क्रूर है और इस फेस्टिवल को बंद करने के लिए ऑनलाइन कैंपेन चलाया जा रहा है। इस कैंपेन में 38 लाख लोग साइन कर चुके है। इस कैंपेन को अब देश-विदेश का समर्थन मिल रहा है। दूसरी तरफ शहर के अधिकारियों ने इस फेस्टिवल से दूरी बना ली है। सिटी ऑफिस की ओर से चीन की सोशल साइट वीबो पर लिखा गया है कि कुछ स्थानीय लोग डॉग मीट का मजा लेने के लिए फेस्टिवल में इक_ा होते हैं, लेकिन प्रशासन कभी ऐसे फेस्टिवल का आयोजन नहीं करता है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News