‘बांग्लादेशी ब्लागरों पर हमले के पीछे पाकिस्तान’

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2015 - 07:28 PM (IST)

ढाका : बांग्लादेश में हाल में कट्टरपंथियों द्वारा तीन धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या के बाद देश के बुद्धिजीवी वर्ग को इन बर्बर हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का संदेह है और उन्हंें लगता है कि उनकी सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की जरूरत है।  देश के प्रमुख  ब्लॉगर और 2013 के शाहबाग विरोध प्रदर्शन के मुख्य कर्ता धर्ताओं में से एक इमरान एच सरकार ने कहा, ‘‘यहां हुए हमले भले ही कट्टरपंथी तत्वों ने किए हों लेकिन इन हमलों के पीछे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान का हाथ है जो युद्ध अपराधियों के मुकदमों और सजाओं का जोरदार तरीके से विरोध कर रहा है।’’ 
 
 लगातार कट्टरपंथियों के हाथों मारे जाने के खतरे के साये में जी रहे ब्लॉगरों को लगता है कि बांग्लादेश सरकार को ब्लॉगरों और देश के बुद्धिजीवियों पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए अग्रसक्रिय होना चाहिए।  सरकार ने कहा, ‘‘ब्लॉगरों पर हुए वे हमले और उदार विचारधारा वाले बुद्धिजीवियों पर जान का खतरा जमाते इस्लामी और दूसरे कट्टरपंथी तत्वों की करतूत है।’’  पिछले छह महीने में देश में तीन ब्लॉगरों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गयी। उनकी हत्या धार्मिक कट्टरवाद के खिलाफ मुखर होने और 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के युद्ध अपराधियों के लिए कड़ी सजा की मांग करने के लिए की गयी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News