मोदी के सिर पर रखा एक अरब रुपए का ईनाम!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 01:08 AM (IST)

रावलकोट:पाकिस्तान के जमात ए इस्लामी पार्टी के प्रमुख और पाकिस्तान की सीनेट के नेता सिराजुल हक ने आज एक विवादित बयान दिया है, हक  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक अरब रुपए का ईनाम रखा है। एआरवाई न्यूज के मुताबिक सिराजुल हक ने अपनी नई पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए ये घोषणा की। इस दौरान सिराजुल हक ने कश्मीर मुद्दे को भी उठाया और कहा कि कश्मीर का मुद्दा बस डिप्लोमेसी और फनकार डिप्लोमेसी से हल नहीं किया जाएगा। 
 
 
 हक ने इस दौरान कहा कि कश्मीरी नागरिकों की स्वतंत्रता में भारतीय सरकार सबसे बड़ी बाधक है। जमात ए इस्लामी प्रमुख ने कहा कि इस मसले पर पाकिस्तानी सरकार की नीतियां भी मदद नही कर रही है। हक ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार को कश्मीर के मुद्दे पर अपनी और अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ मिलकर स्पष्ट नीति बनानी चाहिए। 
 
 
 जमात ए इस्लामी के प्रमुख  ने बताया कि भारत कभी भी पाकिस्तान का दोस्त नहीं बन सकता और अगर कोई भारत से दोस्ती चाहता है तो उसे मुंबई जाना होगा। हक ने कहा कि कश्मीरियों के शहादत के प्रति पाकिस्तान के शासक बहरे गूंगे और अंधे है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News