प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम करती है ग्रीन टी

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2015 - 08:19 AM (IST)

न्यूयार्क : नियमित तौर पर ग्रीन टी पीने से प्रोस्टेट कैंसर के खतरे से बचा जा सकता है । एक शोध में यह खुलासा किया गया है । इस शोध  को अमरीका के मोफिट कैंसर सैंटर के शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया है । ग्रीन टी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो कि कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोक देते हैं।

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में 49 पुरुषों को शामिल किया । उन्होंने पाया कि जिन्होंने ग्रीन टी का सेवन किया उनमें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम था । शोधकर्ताओं ने ग्रीन टी के प्रभावों का जानवरों पर भी अध्ययन किया । उन्होंने पाया कि यह कैंसर के ट्यूमर के विकास को रोक देती है । ग्रीन टी के कुल उत्पादन की 20 प्रतिशत खपत एशियाई देशों में होती है जहां प्रोस्टेट कैंसर से मौत का खतरा विश्व में सबसे कम है । इस शोध के नतीजे कैंसर प्रिवैंशन पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News