Pix: रेप के आरोपों पर बोले हॉट योगा गुरु, महिलाएं मुझसे प्यार करती हैं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2015 - 04:15 PM (IST)

वैंकुवर: हॉट योगा गुरु के नाम से मशहूर भारतीय मूल के बिक्रम चौधरी(69) ने पहली बार अपने ऊपर लगे यौन शोषण और रेप के आरोपों पर पहली बार सफाई देते हुए कहा कि महिलाएं उनसे प्यार करती हैं। महिलाएं ही उन्हें चाहती हैं और उनसे प्यार करती हैं। उन्होंने कहा कि आज तक कभी उन्होंने किसी महिला के साथ जबरदस्ती नहीं की। 
 
चौधरी ने कहा कि एक सच पूरी दुनिया को बताना चाहता हूं। मैंने किसी महिला का शोषण नहीं किया। मुझे महिलाओं को उनके वकीलों ने मेरे खिलाफ उकसाया है। मैं उन महिलाओं के लिए खेद महसूस करता हूं, जिन्हें उनके वकीलों ने बातों में ले लिया। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने कहा कि रेप के आरोपों से उनके परिवार का काफी नुकसान हुआ है। उनकी पत्नी अब उनसे बात करना पसंद नहीं करती। उन्होंने कहा, "मैं हर दिन सवेरे उठता हूं तो रोज मरता हूं। साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सच्च दुनिया के सामने आएगा। 
 
गौरतलब है कि बिक्रम चौधरी पर यौन उत्पीड़ऩ मामले में छठां केस दर्ज किया गया है। बिक्रम पर उनकी स्टूडेंट ने ही यौन उत्पीड़ऩ का मुकदमा दर्ज कराया है। कनाडा की रहने वाली जिललाव्लर नाम की इस महिला ने बताया कि बीते तीन सालों में ट्रेनिंग के दौरान बिक्रम ने उसे कई बार सेक्स संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। 
 
लाव्लर ने 2010 में लॉस वेगास में 5.7 लाख रुपए का टीचर ट्रेनिंग कोर्स ज्वाइन किया था। तब बॉलीवुड मूवी देखते हुए उसने कुछ घंटे गुरु चौधरी की मालिश की, लेकिन वह उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगते हुए उसे योग में चैम्पियन बना देने का आश्वासन दिया, परंतु फिर भी बिक्रम की हरकतें बंद नहीं हुई और उसनेे कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। 
 
महिला के मुताबिक, बिक्रम एक सेलिब्रिटी है, जिस वजह से वह उसके बारे में कुछ बोलने से डरती थी। लेकिन योगा क्लास छोडऩे के बाद अब किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसने यह बात सबके सामने लाई है। महिला ने बताया कि वर्तमान में वह एक वेट्रेस के तौर पर काम कर रही है। बता दें कि 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी में योगा करने को बिक्रम चौधरी ने च्हॉट योगा का नाम दिया हैं। 220 देशों में बिक्रम के 720 योगा स्कूल चल रहे हैं, जिनमें दर्जनों स्कूल सिर्फ ब्रिटेन में मौजूद हैं। दुनिया की कई शीर्ष हस्तियां उनकी इस क्लास का हिस्सा बन चुकी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News