जानवरों की भूख मिटाने को मारे जा रहे कोआला

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2015 - 11:58 PM (IST)

आस्ट्रेलिया. आस्ट्रेलिया में कोआला जानवरों का पुनर्वासन सहीं ढंग से न होने पर उन्हें मारा जा रहा है। यह जानकारी रूस में विश्व वन्यजीव कोष की जैव विविधता संरक्षण कार्यक्रम का संचालन करने वाले व्लादिमीर ने रिया नोवोस्ती में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उनहोंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बड़ी संख्या में कोआला जानवरों की हत्या करनी पड़ी जो कि इस बात का प्रमाण है कि अधिकारियों ने इन जानवरों का पुनर्वासन कार्यक्रम तैयार करते वक्त अच्छी तरह से सोच-विचार नहीं किया था और प्रकृति के नियमों का उल्लंघन किया, जिन के अनुसार वन में वन्य प्राणियों की एक निश्चित संख्या के लिए ही ज़रूरी खाना मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्व में स्थित इलाके केप वोटे में लगभग 700 कोआला मारे गए हैं।

अधिकारियों ने इसका कारण यह बताया कि जानवरों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के कारण उनके बीच भुखमरी की समस्या आ गई थी। 1788 में इस महाद्वीप पर पहले ब्रिटिश उपनिवेशवादियों के जमाने में कोआला जानवरों की संख्या 10 लाख से अधिक थी, लेकिन अब वह एक लाख से भी कम है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News