‘हिलेरी क्लिंटन ने संभवत: तोड़े हों रिकॉर्ड रखने से जुड़े अमरीकी नियम’

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 03:57 AM (IST)

वाशिंगटन (प.स.): मीडिया में आई एक रिपोर्ट का कहना है कि हिलेरी क्लिंटन ने अमरीकी विदेशी मंत्री के पद पर रहते हुए अपने निजी ई-मेल अकाऊंट का इस्तेमाल आधिकारिक कार्यों के लिए करके संभवत: अमरीकी नियमों का उल्लंघन किया था। इन आधिकारिक कार्यों में विदेशी नेताओं और राजनयिकों के साथ बातचीत शामिल है।

‘द न्यूयार्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, ‘‘विदेश मंत्रालय में 4 वर्षीय कार्यकाल के दौरान हिलेरी के पास सरकारी ई-मेल एड्रैस नहीं था। उनके सहयोगियों ने विभाग के सर्वरों पर उनके निजी ई-मेल को संरक्षित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जो कि संघीय रिकॉर्ड कानून के मुताबिक जरूरी है।’’

हालांकि हिलेरी के प्रवक्ता निक मेरिल ने उनके द्वारा निजी ई-मेल अकाऊंट इस्तेमाल किए जाने को लेकर उनका बचाव करते हुए कहा कि वह ‘नियमों का पालन’ पूरी तरह करती रहीं हैं। विदेश मंत्रालय ने हिलेरी द्वारा उनका निजी ई-मेल अकाऊंट इस्तेमाल किए जाने की बात की पुष्टि की लेकिन यह भी कहा कि विभाग की पहुंच हिलेरी के रिकॉर्डों तक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News