कराची के निकट ASWJ नेता के काफिले पर हमला

punjabkesari.in Sunday, Feb 15, 2015 - 01:10 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिम संगठन अहले सुन्नत वल जमात (एएसडब्लूजे) के प्रमुख मौलाना औरंगजेब फारूकी अज्ञात हमलावरों के हमले में बाल-बाल बच गए। यह घटना कैदाबाद पुल के नजदीक हुई।

 
एएसडब्लूजे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कल रात हुए हमले में फारूकी बाल बाल बच गए। वहीं, गोलीबारी में उनके तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अज्ञात लोगों ने लांधी के निकट काइदाबाद पुल पर हमारे नेता के काफिले पर गोलियां चलाई लेकिन वह सुरक्षित हैं।’’  
 
पहले भी उन पर इस तरह के हमले हो चुके हैं। मई 2013 में उन पर कोरांगी इलाके में हमला हुआ था। 2012 में कराची के गुलशन ए इकबाल इलाके में उनके काफिले पर हमले में पांच लोगों की मौत हुई थी और वह घायल हो गए थे।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News