गैस से भरे गुब्बारे के जरिए लांघा प्रशांत महासागर

punjabkesari.in Monday, Feb 02, 2015 - 02:28 AM (IST)

वाशिंगटन : 2 साहसी पायलटों ने हीलियम गैस भरे गुब्बारे में बैठकर प्रशांत महासागर पार कर इतिहास रच दिया है। टू-ईगल नाम से मशहूर अमरीका और रूस के इन पायलटों ने गुब्बारे के जरिए 10,696 कि.मी. की यात्रा कर पिछला रिकॉर्ड (8,383 किलोमीटर) तोड़ दिया।
 
नैशनल एयरोनॉटिक्स एसोसिएशन और फैडरेशन एयरोनॉटिक इंटरनैशनल अब उनके इस कारनामे को प्रमाणित करेगा जिसके बाद ही इसे विश्व रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज किया जाएगा। ट्रॉय ब्रेडले (न्यू मैक्सिको, अमरीका) और लियोनिड त्युख्तएव (रूस) ने दक्षिणी जापान के सागा से 25 जनवरी को उड़ान भरी थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News