ISIS में शामिल होने जा रही थी भारतीय लड़की, वापिस लौटी

punjabkesari.in Sunday, Feb 01, 2015 - 04:19 PM (IST)

हैदराबाद: दुनियाभर में बहुत सारे लोग आइ.एस. जिहादियों के बहकावे में आकर उसमें शामिल होने के लिए तुर्की, सीरिया और ईराक तक पहुंच चुके हैं। हमारे देश के कुछ युवा का भी इस संगठन में शामिल होने का संदेह है। इसी तरह का एक मामला हैदराबाद में भी सामने आया है। 

हैदराबाद की एक 19 वर्षीय लड़की आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के चंगुल में फंसने से बच गई। कतर में रह रही यह युवती एक अन्य महिला के बहकावे में आकर आई.एस. में शामिल होने के लिए तुर्की तक पहुंच गई थी लेकिन सही वक्त पर उसका इरादा बदला और वापिस मां- बाप के पास हैदराबाद में घर लौट आई। हैदराबाद पुलिस आयुक्त एम. महेंद्र रेड्डी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वह कतर में उसके अपार्टमेंट में ही रह रही महिला के बहकावे में आई थी।

हैराबाद पुलिस ने उसके आई.एस. से किसी भी तरह के प्रशिक्षण लेने की बात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि यह घटना दो महीने पहले हुई थी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि हैदराबाद में सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News