बांग्लादेश में आम चुनाव से पहले एक और हिंदू परिवार का घर फूंका

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 10:56 AM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश में 31 दिसम्बर को होने वाले आम चुनाव से पहले धार्मिक अल्पसंख्यक को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है। यहां एक और हिंदू परिवार के घर को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया गया। देश में धार्मिक अल्पसंख्यक को निशाना बनाने से संबंधित यह तीसरा मामला है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी मोफिदार रहमान खान ने बताया कि ठाकुरगांव सदर उपजिला के झापरतलाई गांव में आनंदा चंद्र बर्मन के घर में रात के करीब 10 बजे आग लग गई। बर्मन ने बताया कि उनके घर को पेट्रोल डाल कर आग लगा दी गई और पूरा घर पांच से सात मिनट में जलकर राख हो गया। उन्होंने कहा, ‘हमारे हिंदू समुदाय को डराने और आगामी चुनाव में वोट डालने से दूर रखने के लिए किसी ने उनके घर को फूंक डाला।

खबरों के अनुसार, आम चुनाव से पहले अब तक हिंदुओं के तीन घरों को आग के हवाले किया जा चुका है। अखनगर संघ परिषद के अध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में आग लगाने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। इस बीच, पुलिस ने कहा है कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News