Twitter पर ट्रंप को बहाल करने के बाद निलंबित अकाउंट पर एलन मस्क का एक और बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 09:15 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया मंच ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कहा कि वह निलंबित खातों को ‘‘माफी'' दे रहे हैं। मस्क ने ट्विटर पर एक ‘पोल' जारी किया था जिसमें लोगों से उन खातों की बहाली को लेकर अपनी राय जाहिर करने को कहा गया था जिन्होंने ‘‘कानून नहीं तोड़ा है या किस तरह के ‘स्पैम' में लिप्त नहीं थे।'' ऐसे खातों की बहाली के लिए 72 प्रतिशत वोट किए गए। मस्क ने ‘पोल' के नतीजों के बाद लिखा, ‘‘ लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है। अगले सप्ताह से माफी दी जाएगी। लोगों की आवाज, भगवान की आवाज है।''

 

मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खाता बहाल करते हुए पिछले सप्ताह भी लातिन भाषा के इसी मुहावरे ‘‘लोगों की आवाज, भगवान की आवाज है'' का इस्तेमाल किया था। साल 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद कथित तौर पर ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) में हिंसा किए जाने के कुछ दिन बाद जनवरी 2021 में उनका खाता स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

 

खाता बहाल होने के बाद ट्रंप ने कहा कि वह ट्विटर पर वापसी नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना खाता ‘डिलीट' भी नहीं किया है। हालांकि, ऑनलाइन सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क के इस फैसले से उत्पीड़न, अभद्र भाषा और गलत सूचना के प्रसार में वृद्धि होगी। इस बीच, गुरुवार को प्रकाशित यूरोपीय संघ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने घृणित सामग्री की समीक्षा करने में अधिक समय लिया और 2021 की तुलना में इस वर्ष ऐसे सामग्री को कम हटाया गया। अध्ययन में शामिल आंकड़े मस्क के ट्विटर का मालिक बनने से पहले के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News