अमरीकी की सैनिक ने इस्लामिक स्टेट को मदद करने का दोष किया स्वीकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 02:07 PM (IST)

होनोलुलुः हवाई के एक सैनिक ने इस्लामिक स्टेट समूह की मदद करने की कोशिश करने के एक मामले में अपना दोष स्वीकार कर लिया है। सैनिक ने माना है कि उसने उन लोगों को गोपनीय सैन्य सुरक्षा जानकारी मुहैया कराई और अमरीकी सैनिकों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए ड्रोन दिया, जिसके बारे में उसका मानना था कि वह आतंकवादी समूह के सदस्य हैं। 

प्रथम श्रेणी के सार्जेंट इकाइका कांग ने बहुत ही स्पष्ट और आत्मविश्वास भरी आवाज में अमेरिकी मेजिस्ट्रेट न्यायाधीश को बताया कि उन पर पिछले साल दायर सभी चार आरोपों के वह दोषी हैं।  कांग ने कहा कि मैंने गोपनीय, सामान्य दस्तावेज सहित ड्रोन भी इस्लामिक स्टेट को मुहैया कराए।‘’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News