अचानक काबुल पहुंचे अमरीकी विदेशमंत्री पोंपियो

punjabkesari.in Tuesday, Jul 10, 2018 - 11:24 AM (IST)

काबुल : अमरीकी विदेश मंत्री ने अफगान नेताओं के साथ वार्ता के लिए सोमवार को अचानक काबुल की यात्रा की। एक अफगान अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर पोंपियो के आगमन की पुष्टि की। अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ उनका संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कुछ ही देर में शुरू होगा। इस साल अप्रैल में विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद पोंपियो की यह पहली आधिकारिक अफगानिस्तान यात्रा है। वह पिछले महीने ईद के दौरान अभूतपूर्व संघर्षविराम के बाद काबुल आए हैं। 

ईद के दौरान अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान उग्रवादियों ने स्वत: स्फूर्त ढंग से सड़कों पर जश्न मनाया था। पोंपियो की यात्रा का मकसद तालिबान को कूटनीतिक, सैन्य और सामाजिक दबाव से यह मनवाना है कि वह जंग नहीं जीत सकते हैं और उन्हें सुलह-सफाई के लिए आगे आना होगा।  इस बीच सऊदी अरब में इस्लामी बुद्धिजीवियों की एक अंतरराष्ट्रीय बैठक होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि यह अफगान संघर्ष रोकने में भूमिका निभाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News