कोर्ट में साथी वकील को कहा ''हनी या डार्लिंग'' तो पड़ सकता है मंहगा

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2016 - 11:55 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका की अदालतों में अपने साथी वकील को हनी या डार्लिंग कहना मंहगा पड़ सकता है । अमरीकी बार एसोसिएशन(एबीएी)ने नैतिकतता के नियमों में संशोधन किया है । एसोसिएशन ने महिला वकीलों की शि‍कायत पर गौर करते हुए एक नए नियम को लागू करने का फैसला किया है । इस नियम के तहत अब अमरीका के अदालतों में सुनवाई के दौरान कोई भी वकील अपने साथी वकील को 'डार्लिंग' या 'हनी' कहकर संबोधित नहीं कर सकता । 


अगर कोई वकील एेसा करता है तो स्टेट बार एसोसिएशन उस वकील के लिए दंड या जुर्माना तय करेगा और वकील के लाइसेंस को भी रद्द किया जा सकता है। इसमें ये बात स्पष्ट कर दी गई है कि लॉ प्रैक्टि‍स के दौरान किसी को भी जाति, लिंग, धर्म, विकलांगता या ऐसे किसी आधार पर संबोधि‍त कर पेरशान नहीं किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News