IS को खत्म करने के लिए अमेरिका, रूस सहमत

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 05:08 AM (IST)

सिंगापुर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खत्म करने पर सहमति जताई है। 

पुतिन और ट्रंप ने वियतनाम में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के मौके पर शनिवार को एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि दोनों नेता सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं और वहां संघर्ष कर रही पार्टियों से जेनेवा राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान करते हैं। इसके अलावा दोनों नेताओं ने आईएस के खात्मे की आवश्यकता को भी दोहराया।

रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार दोनों नेताओं ने कहा कि सीरिया में संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है। इसके अलावा दोनों नेताओं ने आगामी महीनों में सीरिया को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से योगदान बढ़ाने का अनुरोध किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News