चीन के साथ व्यापार वार्ता के लिए तैयार अमरीका

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 09:47 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका ने कहा है कि वह चीन के साथ कोराबारी जंग के समाधान के लिए व्यापार वार्ता पर आगे बढऩे के लिए तैयार है।  व्हाइट हाऊस की प्रवक्ता लिंडसे वाल्टर्स ने शुक्रवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो के बयान पर स्पष्टीकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। कुडलो ने अपने बयान में कहा था कि पिछले कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच शीर्ष स्तर पर वार्ता हुई है। 

सुश्री वाल्टर्स ने कहा,  हमने पिछले कुछ महीनों में विभिन्न अवसरों पर उच्च स्तरीय चर्चाएं हुई हैं और हम आगे भी चीन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह साफ नहीं किया कुडलो किसका उल्लेख किया लेकिन उन्होंने याद दिया कि ट्रंप ने मई में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News