खाड़ी क्षेत्र को नष्ट करने के लिए हथियार बेच रहा है अमेरिका: ईरान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 02:16 AM (IST)

तेहरानः ईरान ने अमेरिका पर खाड़ी क्षेत्र को नष्ट करने के लिए कुछ क्षेत्रीय देशों को हथियार बेचने का आरोप लगाया है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात तथा सऊदी अरब के हथियारों पर व्यय का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिका ने गत वर्ष इस क्षेत्र में 50 अरब डॉलर कीमत के हथियार बेचे थे।


प्रेस टीवी ने सोमवार को जरीफ के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘यदि आप क्षेत्र से आने वाले खतरों के बारे में बात कर रहे हैं, तो ये खतरे अमेरिका से आ रहे हैं। उसके सहयोगी क्षेत्र में हथियारों को बढ़ा रहे हैं और इस क्षेत्र को शीघ्र फटने के लिए तैयार कर रहे हैं।'' उन्होंने समुद्री सैन्य गठबंधन बनाने के अमेरिकी कदम की भी निंदा। उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में अधिक युद्धपोतों की उपस्थिति से सिर्फ अधिक असुरक्षा पैदा होती है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News