'तुम मोटी हो...' मां बनने के बाद बढ़ गया था पत्नी का वजन, पति को नहीं आ रही थी पसंद, फिर कर दिया 'वो' वाला...
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:56 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के लॉस एंजिलिस से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को इसलिए बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया क्योंकि मां बनने के बाद उसका वजन बढ़ गया था और वह उसे कम नहीं कर पा रही थी। यह मामला बताता है कि कैसे छोटी सी बात भी एक भयानक अपराध को जन्म दे सकती है।
क्या था पूरा मामला?
स्कॉटलैंड की रहने वाली 37 साल की जून बनयान और 25 साल के जोनाथन एंथनी रेनटेरिया की मुलाकात अमेरिका में हुई थी। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद जून ने एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद जून का वजन काफी बढ़ गया जोकि आम तौर पर कई महिलाओं के साथ होता है लेकिन जून के पति जोनाथन को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई।
वजन को लेकर रोज़ होते थे झगड़े
रिपोर्ट्स के मुताबिक जोनाथन लगातार जून पर वजन कम करने का दबाव बना रहा था। इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन भयंकर झगड़े होने लगे। पति-पत्नी के बीच की यह तकरार इतनी बढ़ गई कि इसका अंत बेहद दुखद हुआ।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! इस राज्य में अब 24 घंटे खुली रहेंगी दुकानें, ओवरटाइम पर मिलेगी डबल सैलरी
हत्या और शव को ठिकाने लगाना
बीते 11 सितंबर को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ लेकिन इस बार बात इतनी बढ़ गई कि जोनाथन ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। गुस्साए पति ने जून का गला घोंटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद जोनाथन अपनी मासूम बेटी को साथ लेकर घर से बाहर चला गया। जब जून काफी देर तक नहीं दिखी तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जाँच शुरू की और जोनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: अगले 96 घंटे भारी तबाही की चेतावनी, इन राज्यों में बाढ़ का हाई अलर्ट जारी
गुनाह कबूल और शव को छिपाने की कोशिश
पुलिस के सामने जोनाथन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि उसने जून का पीछे से गला दबाकर उसे मार डाला। इतना ही नहीं उसने हत्या के बाद जून के शव को एक प्लास्टिक के बैग में ठूंसकर छिपाने की कोशिश भी की।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जून के घरवाले उसकी लाश को वापस अपने पास लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और रिश्तों में बढ़ते तनाव की भयावह तस्वीर दुनिया के सामने रखी है।