चीन में जनरलों के बाद अब वैज्ञानिकों की शामत आई, हथियारों के लिए चिप बनाने वाला शीर्ष रक्षा विशेषज्ञ गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:47 PM (IST)

Bejing: हथियार प्रणालियों के लिए ‘सेमीकंडक्टर चिप्स' विकसित करने में विशेषज्ञता रखने वाले चीन के एक शीर्ष वैज्ञानिक को भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। उनकी कंपनी ‘झेजियांग ग्रेट माइक्रोवेव टेक्नोलॉजी' ने यह जानकारी दी। हांगकांग में ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की मंगलवार की खबर के अनुसार, कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे ‘21 सितंबर को कंपनी के वास्तविक नियंत्रक और अध्यक्ष यू फैक्सिन के परिवार से पता लगा कि यू को हुआंगशी के ‘सुपरवायसरी कमीशन' द्वारा हिरासत में लिया गया है।'
यू यहां हांग्जो स्थित झेजियांग यूनिवर्सिटी के ‘एयरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स' स्कूल में प्रतिष्ठित प्रोफेसर भी हैं। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2012 में सत्ता संभाली थी और वह सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के भी प्रमुख हैं। सत्ता संभालने के बाद से उन्होंने लगातार भ्रष्टाचार विरोधी अभियान जारी रखा है जिसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के कई जनरल को हटाया गया, दंडित किया गया और बर्खास्त किया गया है। चीन की संसद ने शुक्रवार को सैन्य रैंक में भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक अभियान के तहत पीएलए के शीर्ष चार जनरल को निष्कासित कर दिया।