श्रीलंका के ईस्टर संडे बम हमले के दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है अमेरिका: रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 10:01 PM (IST)

कोलंबो: अमेरिका ईस्टर संडे हमले से जुड़े श्रीलंकाई इस्लामी संगठन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर सकता है, क्योंकि इस हमले में वाणिज्य विभाग के एक अधिकारी सहित कुछ अन्य अमेरिकी नागरिक मारे गए थे। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ‘दि संडे मॉर्निंग' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ईस्टर संडे हमले की जांच पूरी हो जाने पर इस वारदात के लिए जिम्मेदार बम हमलावरों के संगठन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। 

अमेरिकी सरकार के सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि 21 अप्रैल को हुए हमलों में मारे गए लोगों में अमेरिकी नागरिकों के होने के कारण अमेरिका इस खूनी वारदात के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ अमेरिका की अदालत में मुकदमा शुरू कर सकता है। कोलंबो के तीन होटलों, तीन कैथलिक गिरजाघरों और देहिवाला के एक छोटे से लॉज में हुए हमलों में कम से कम 45 विदेशी मारे गए थे। इस हमले में कुल 250 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और करीब 500 लोग जख्मी हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News