अमेरिकी विमान वाहक जहाज पर Corona Virus के मामले बढ़े

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 02:50 PM (IST)

वाशिंगटन: प्रशांत महासागर में अमेरिका के विमान वाहक पोत थियोडोर रूजवेल्ट पर कोरोना वायरस के मामले बढ़कर कम से कम 23 तक पहुंच जाने के बाद प्रशासन बंदरगाह पर पूरे चालक दल को पृथक करने पर विचार कर रहा है। स्थानीय मीडिया में ऐसी खबर हैं। इस सप्ताह के प्रारंभ में तीन नाविकों के परीक्षण में वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें वहां से निकाला गया था।

चीफ ऑफ नवल ऑपरेशंस एडमिरल माइक गिल्डे ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘ कोविड-19 के और पोजिटिव मामले सामने आये हैं।’’ हालांकि उन्होंने संख्या नहीं बतायी। गिल्डे ने कहा कि गुआज में खड़े इस जंगी जहाज पर तैनात 5000 से अधिक लेागों के बीच उन्हें और परीक्षण होने की उम्मीद है। वैसे उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है और न ही किसी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, वालस्ट्रीट जर्नल ने खबर दी है कि अबतक कम से कम 23 मामले सामने आये हैं और उसने नौसेना के कार्यवाहक सचिव थॉमस मॉडली के हवाले से कहा कि अधिकारी चालक दल के शत प्रतिशत सदस्यों का परीक्षण कराने में जुटे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News