एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट को लंदन डायवर्ट किया गया, मेडिकल इमरजेंसी के बाद फैसला

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 10:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान का मार्ग मेडिकल आपात स्थिति के चलते सोमवार को लंदन की ओर परिवर्तित किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विमान में मेडिकल आपात स्थिति उत्पन्न होने के बाद उड़ान का मार्ग लंदन की ओर मोड़ा गया। उन्होंने कहा कि संबंधित यात्री को उतारने के बाद विमान लंदन से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। मेडिकल आपात स्थिति का ब्योरा फिलहाल नहीं मिल सका है। विमान के पायलट के अनुसार, उड़ान के दिल्ली पहुंचने में कम से कम छह से सात घंटे की देरी होने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News