एयर होस्टेस की छोटी ड्रेस देख परेशान हुए यात्री, मलेशिया सरकार से की शिकायत

Tuesday, Jan 23, 2018 - 12:12 AM (IST)

कुआलालंपुरः एयर एशिया की एयर होस्टेस की ड्रेस पर न्यूजीलैंड की एक महिला ने आपत्ति जताते हुए मलेशियाई सरकार को मेल लिखा है। शिकायत में महिला ने लिखा कि एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म ऐसी है कि उनके ब्रेस्ट और अंडरगार्मेंट्स तक दिखते हैं। न्यूजीलैंड की रहने वाली डॉ. जून रॉबर्टसन का कहना है कि एयर होस्टेसेस की ऐसी ड्रेस से मलयेशिया की बेइज्जती हो रही है। उन्होंने इस मामले की शिकायत मलेशियाई सांसद डैटक हनाफी से की है।

एक मलयेशियाई सांसद को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा, 'मुझे इन लड़कियों की हद से ज्यादा शॉर्ट स्कर्ट देखकर बहुत बुरा लगा। मेरे अलावा और भी कई लोग थे जिन्हें यह नहीं पसंद आया। कुआलालम्पुर एयरपोर्ट पर एक एयर होस्टेस नीचे झुकी तो उसका अंडरगार्मेंट तक दिख गया। हैरान करने वाला है यह।'
उन्होंने आगे लिखा, 'जब हम फ्लाइट में थे तो एक एयर होस्टेस ने अपने ब्लाउज़ का ऊपरी पार्ट खोल रखा था, जिससे उसके ब्रेस्ट का एक हिस्सा दिख रहा था, बाद में मुझे उससे जैकेट बंद करने के लिए कहना पड़ा।' हालांकि जून को मेल स्टाफ से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने लिखा, 'वे सभी सम्मानजनक ड्रेस में थे और काफी प्रफेशनल थे।' 

डॉ. जून के मुताबिक वह 10 सालों से लगातार साल में दो बार मलेशिया आती-जाती रहती हैं। डॉ. जून ने जिन सांसद हनाफी को यह चिट्ठी लिखी है, वह भी एयर होस्टेस की ड्रेस पर आपत्ति जता चुके हैं। जून ने कहा है कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप भी इस मामले को पहले उठा चुके हैं। 

महिला ने कहा है, 'मैंने यूरोपियन एयरलाइंस में भी सफर किया है, पर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलियाई या अमेरिकी एयरलाइंस की एयर होस्टेस को भी इतनी छोटी स्कर्ट पहने नहीं देखा।' एयर एशिया ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है। मगर यह दूसरी बार है जब फ्लाइट में एयर होस्टेस के कपड़ों को लेकर बहस छिड़ी है। 

Advertising

Related News

इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर...फ्लाइट में मौजूद थे 271 यात्री, देखें Video

मलेशिया के इस्लामिक वेलफेयर होम्स में बच्चों का यौन शोषण, गर्म चम्मचों से जलाया, 402 लड़के-लड़कियां कराए आजाद (Photos)

इस्लामी मानदंडों को चुनौती: मलेशिया में दंपतियों के बच्चा न पैदा करने के फैसले से मचा बवाल, छिड़ गई नई बहस

स्वीडन में 2 साल से छोटे बच्चों के ‘स्क्रीन'' का इस्तेमाल करने पर बैन

हिजबुल्लाह चीफ दे रहा था TV पर धमकी, तभी इजराइली विमानों ने कर दी लेबनान में एयर स्ट्राइक

नया  रिकार्डः पहली बार अरबपति शख्स ने निजी अंतरिक्ष यात्रा की पूरी

इन देशों में टूरिस्ट्स के लिए सख्त कानून, यात्रा से पहले जान लें नियम

नए समझौते पर विवादः केन्या के मुख्य हवाई अड्डे पर अडाणी समूह के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, सैंकड़ों यात्री फंसे (Video)

CANADA जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अगले हफ्ते सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर सकती है कनाडा एयरलाइन, जानें वजह

ट्रंप ने कहा- PM मोदी ''शानदार व्यक्ति''", अमेरिका यात्रा दौरान करेंगे मुझसे मुलाकात, आयात शुल्क बारे भी की टिप्पणी