पाकिस्तान में हिंसक भीड़ ने फिर की अहमदी पूजास्थल में तोड़फोड़
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 05:51 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां सप्ताह में दूसरी बार अहमदी पूजा स्थल पर हमले का समाचार है। पाक के कराची में गुरुवार को ¨हिंसक भीड़ ने अहमदी पूजा स्थल में फिर तोड़फोड़ की । जमशेद क्वार्टर के एसपी फरहत कमल ने कहा कि हमला जमशेद क्वार्टर में हुआ। लगभग 20-25 लोग इमारत में घुस गए। मीनारों और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर ये लोग मौके से भाग गए। जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के प्रवक्ता अमीर महमूद ने कहा कि इसी पूजास्थल पर जनवरी में भी हमला हुआ था। मामले में एफआइआर दर्ज की गई लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। कराची में नौ माह के अंतराल में पूजा स्थल पर हमले की यह दूसरी घटना है।
इससे पहले पंजाब प्रांत के अलग- अलग जिलों में कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों के सदस्यों ने अल्पसंख्यक समुदाय अहमदिया की तीन इबादतगाहों की मीनारों को तोड़ दिया। उनका आरोप है कि ये मीनारें मस्जिदों की प्रतीक हैं। इससे पहले उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए करीब दो हफ्ते पूर्व अहमदिया समुदाय की एक इबादतगाह की मीनारों को तोड़ दिया गया था। उच्च न्यायालय ने 1984 से पहले अल्पसंख्यक समुदाय के उपासना स्थलों के खिलाफ इस तरह के कृत्यों पर रोक लगा दी थी। पाकिस्तान की संसद ने 1974 में अहमदिया समुदाय को गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया था। यहां तक कि उनपर खुद को मुस्लिम कहने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस माह की शुरुआत में जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2023 से पूरे पाकिस्तान में अहमदी पूजा स्थलों को अपवित्र करने की कम से कम 28 घटनाएं हुई हैं। इनमें से 10 सिंध और शेष पंजाब प्रांत में हुई हैं। गुरुवार को हुए हमले की जानकारी देते हुए महमूद ने बताया कि घटना दोपहर में हुई। दर्जनभर से अधिक चरमपंथी सीढि़यों से पूजास्थल के परिसर में घुस आए और खिड़की, कांच के दरवाजे, लकड़ी के दरवाजे, कैमरे, एलईडी, मेज और कुर्सियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी कमल ने बताया कि पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश में जुटी है।