कनाडा पुलिस ने गुरुद्वारे में तोड़फोड़ करने वाले संदिग्धों की तस्वीरें जारी कीं

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:31 PM (IST)

Ottawa: कनाडा में वैंकूवर पुलिस ने पिछले सप्ताह रॉस स्ट्रीट स्थित खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारे में तोड़फोड़ करने के दो संदिग्धों और एक वाहन की तस्वीरें जारी की हैं। ‘वैंकूवर सन' समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की सुबह ये संदिग्ध लोग गुरुद्वारे के बाहर मौजूद थे जब वहां भित्तिचित्र बनाए गए, जिसमें अंग्रेजी और पंजाबी भाषा में ‘मुर्दाबाद' जैसे शब्द भी लिखे गए थे। वैंकूवर पुलिस विभाग के प्रवक्ता सार्जेंट स्टीव एडिसन ने कहा कि जो कोई भी इन संदिग्धों को पहचानता है, वह पुलिस से संपर्क करे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि संदिग्ध वाहन शनिवार को सुबह 4 से साढ़े चार बजे के बीच अपराध के समय इलाके से गुजरा था। एडिसन ने कहा, ‘‘हमारा मानना ​​है कि इन लोगों के पास इस अपराध और इसके उद्देश्य के बारे में जानकारी हो सकती है।'' पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति ने पीली टोपी, जैकेट और काली पैंट पहन रखी थी जबकि दूसरे ने काली पैंट के साथ ग्रे हुडी पहनी हुई थी।

 

रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे का संचालन करने वाली खालसा दीवान सोसाइटी ने एक बयान में आरोप लगाया कि खालिस्तान की वकालत करने वाले सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह ने इस कृत्य को अंजाम दिया है। बयान में कहा गया, ‘‘यह कृत्य चरमपंथी ताकतों द्वारा जारी अभियान का हिस्सा है जो कनाडाई सिख समुदाय के भीतर भय और विभाजन पैदा करना चाहती हैं।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News