पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ने के आरोप को नकारा, कहा - हम जिम्मेदारी से संभाल रहे हैं हालात

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 03:32 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुआ युद्धविराम (सीजफायर) समझौता एक बार फिर संकट में नजर आ रहा है। रविवार को भारत ने पाकिस्तान पर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने कहा कि वह "समझौते को पूरी ईमानदारी से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध" है। 

पाकिस्तान का बयान: 
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसकी सेनाएं "ज़िम्मेदारी और संयम" से हालात को संभाल रही हैं और सीजफायर में किसी भी रुकावट को सुलझाने के लिए संवाद की ज़रूरत है।
बयान में कहा गया, "हम मानते हैं कि यदि सीजफायर के क्रियान्वयन में कोई समस्या आती है, तो उसका समाधान उचित स्तर पर संवाद से किया जाना चाहिए। सीमाओं पर तैनात सैनिकों को भी संयम बरतना चाहिए।" 

हालांकि इससे ठीक पहले भारत ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर और जम्मू-कश्मीर के बारामूला जैसे बॉर्डर जिलों में गोलीबारी और ड्रोन हमले किए हैं, जो सीजफायर समझौते का खुला उल्लंघन है। 

भारत का जवाब: 
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हमने अपनी सेनाओं को निर्देश दिया है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी सीमा उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दें। पाकिस्तान को इन उल्लंघनों को गंभीरता से लेकर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए।"

भारत और पाकिस्तान के बीच यह तनाव तब शुरू हुआ जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिक मारे गए। इसके जवाब में भारत ने "ऑपरेशन सिंदूर" चलाया और सीमापार आतंकी ठिकानों पर हमला किया। उसके बाद दोनों देशों के बीच लगातार सैन्य तनाव बना हुआ है। 

अमेरिका की भूमिका और शहबाज शरीफ का बयान: 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीजफायर को लेकर अमेरिका के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा,
"हम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी अगुवाई में यह शांति समझौता संभव हो पाया। साथ ही उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो का भी धन्यवाद।"

शरीफ ने कहा कि यह समझौता दक्षिण एशिया में शांति, समृद्धि और स्थिरता की ओर एक नया कदम है। उन्होंने उम्मी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News