2 दिन में 300 मौतें, 450 से अधिक घायल, भारत-पाक के बाद अब ये देश कर सकते हैं सीजफायर

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 12:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बाद अब इज़राइल और हमास के बीच भी संघर्षविराम (सीजफायर) की संभावनाएं नज़र आने लगी हैं। इज़राइल की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार की जा रही भीषण बमबारी से भारी तबाही हुई है। सिर्फ शनिवार को ही इज़राइली एयरफोर्स के हमलों में 150 लोगों की जान चली गई और 450 से ज्यादा घायल हुए। इजरायल की तरफ से पिछले दो दिनों में 300 से ज्यादा लोग इन हवाई हमलों में मारे जा चुका है। ऐसे में अब हमास ने सीजफायर के लिए बातचीत की गुहार इजराइल से लगाई है।

सीजफायर के लिए कतर में शुरू हुई बातचीत

इज़राइल और हमास के बीच संघर्षविराम की संभावना को लेकर कतर की राजधानी दोहा में शनिवार को बातचीत शुरू हुई। इज़राइल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने कहा कि पहले हमास ने युद्ध समाप्त करने के लिए वार्ता से इनकार किया था, लेकिन ताजा हमलों के बाद अब हमास के प्रतिनिधियों ने वार्ता पर सहमति जताई है।

अस्थायी शिविर पर इज़राइल की हवाई हमले में नागरिकों की मौत

गाजा के दिर अल बलाह में शुक्रवार रात को इज़राइल ने एक अस्थायी शिविर पर हवाई हमले किए, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इज़राइल ने दावा किया है कि उसने हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता और अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इज़राइल की बमबारी पर चिंता व्यक्त की है और कहा है कि अगले महीने तक गाजा की स्थिति को बदलने के प्रयास किए जाएंगे। इस बीच, इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को अरब देशों के नेता जमा हुए, जहां फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने हमास को हथियार सौंपने की नसीहत दी है।

संघर्षविराम की उम्मीदें और भविष्य की दिशा

गाजा में इज़राइल की ताजा बमबारी ने संघर्षविराम की उम्मीदों को और भी कमजोर कर दिया है। हालांकि, कतर में शुरू हुई बातचीत से कुछ उम्मीदें जगी हैं, लेकिन युद्धविराम की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी होगी ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News