अफगानिस्तान के जावजान प्रांत में टीबी के 1100 से अधिक मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 05:12 PM (IST)

जावजानः तालिबान राज के बाद गंभीर आर्थिक व मानवीय संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के जावजान प्रांत में टीबी के 1100 से अधिक मामले सामने आए हैं।  चिकित्सक विशेषज्ञ अब्दुल गफोर सबौरी ने मंगलवार को कहा कि पिछले साल उत्तरी जज्जान प्रांत में तपेदिक रोग के 1,100 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई थी।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सबौरी ने कहा, "2021 में जावजान प्रांत में तपेदिक के कुल 1,138 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए थे और प्रांत में स्वास्थ्य अधिकारी इस बीमारी की जांच और नियंत्रण के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।" हालांकि अधिकारी ने प्रांत में बीमारी से किसी भी मौत या अफगानिस्तान में तपेदिक से पीड़ित लोगों की संख्या के बारे में किसी भी आंकड़े का उल्लेख नहीं किया।

 

सिन्हुआ के हवाले से अधिकारी ने कहा कि बीमारी से निपटने के लिए प्रांत में बीमारी के लिए कुल 11 निदान और उपचार केंद्र संचालित हैं। तपेदिक रोग संक्रामक और इलाज योग्य है, चिकित्सक ने कहा, बीमारी के अनुबंध का मुख्य कारण गरीबी, कुपोषण और बीमारी के बारे में जागरूकता की कमी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News