अदन: यमनी बलों की अलगाववादियों के साथ झड़प, 8 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 10:24 PM (IST)

सना: यमनी सरकारी बलों की दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में रविवार को अलगावादियों से झड़प हुई, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए। यमन सरकार इसे संयुक्त अरब अमीरात द्वारा सर्मिथत तख्तापलट की एक साजिश के तौर पर देख रही है।

अधिकारियों ने अशांति के अंदेशे के चलते मुख्य हवाईअड्डा को बंद कर दिया है। खोर माकसर जिला से भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी गई। हवाई हमले के बाद आसमान में धुएं के गुबार देखे गए। प्रधानमंत्री अहमद ओबैद बिन दागेर ने राष्ट्रपति भवन में एक बैठक की जिसमें उन्होंने अलगाववादियों के हमले को तख्तापलट की कोशिश जैसा बताया। बैठक में शामिल हुए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह बताया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यूएई का इस हमले के पीछे हाथ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News